बिलासपुर में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंटिन कर्मी को पीटा

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 01:12 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के कोठीपुरा स्थित एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के कुछ प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंटीनकर्मी की पिटाई कर दी। मारपीट में कैंटीन के कर्मचारी को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल कर्मी को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मामले की छानबीन शुरु की। जानकारी के अनुसार साई फरड़ा का नरेश कुमार एम्स की कैंटीन में काम करता है। शुक्रवार की रात को एम्स के प्रशिक्षुओं ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की। इस के बाद मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। इतना ही नहीं मौके पर खड़ी दो कारों में भी तोड़फोड़ हुई है। मारपीट के बाद सुरक्षा कर्मियों व अन्य लोगों ने घायल को जिला अस्पताल लाया। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News