Himachal: ऊना से हरिद्वार के लिए शुरू हुई ट्रेन, सांसद अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:49 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार काे अम्ब-अंदौरा से हरिद्वार के लिए नियमित तौर पर चलने वाली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर ऊना स्टेशन से रवाना किया। इस दौरान उनके साथ रेलवे के डीआरएम विनोद भाटिया, डीसी जतिन लाल, एसपी अमित यादव, ऊना के विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी और पूर्व विधायक राजेश ठाकुर सहित कई अधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद थे। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने रेलवे स्टेशन ऊना में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने नई बड़ी पार्किंग बनाने, रेलवे स्टेशन से अरनियाला तक सड़क को थ्रू करने, स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। इसका पूरा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा, ताकि इसका पर्याप्त बजट प्रदान किया जा सके।

नंगल-तलवाड़ा रेललाइन को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार से उठाया है मुद्दा 
रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-तलवाड़ा रेललाइन को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार से मुद्दा उठाया गया था, ताकि जमीन अधिग्रहण के लिए तेजी लाई जा सके। यह कार्य अब प्रगति पर है। लाइन जब तलवाड़ा पहुंचेगी, तब यह तय किया जाएगा कि वाशिंग स्टेशन किस स्टेशन पर निर्मित होगा। ऊना आने वाली सभी रेलगाड़ियों के कोच बदले जाएंगे। हरिद्वार के लिए जाने वाली रेलगाड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कोच लगाए जाएंगे। इसके लिए नाॅर्दर्न रेलवे के जीएम से चर्चा कर उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं। आने वाले दिनों में सभी रेलगाड़ियों को दौलतपुर चौक से चलाने के लिए भी कदमताल की जाएगी।

ऊना से मथुरा के लिए भी मिलेगी ट्रेन सुविधा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर आने वाले दिनों में और भी इजाफा किया जाएगा। अधिकारियों से नियमित तौर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। अब ऊना से मथुरा के लिए भी ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। इसके लिए रेलवे जीएम से चर्चा हो चुकी है और जिला ऊना को मथुरा से जोड़ने के लिए ट्रेन प्रदान की जाएगी।

अम्ब-अन्दौरा से हरिद्वार का किराया मात्र 75 रुपए
ऊना-हरिद्वार मेमू ट्रेन सेवा में शनिवार को पहले दिन 5 यात्रियों ने अम्ब-अन्दौरा से हरिद्वार का टिकट बुक करवाया। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 64511 हरिद्वार से सुबह 4.30 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे अम्ब-अन्दौरा पहुंचेगी, 10 मिनट ठहराव के बाद वापसी में ट्रेन नंबर 64512 दोपहर 1.35 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी और रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। लगभग साढ़े 7 घंटे में ट्रेन एक तरफ से 358.16 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अम्ब-अन्दौरा से हरिद्वार का किराया मात्र 75 रुपए है। अम्ब क्षेत्र के अलावा प्रदेश के कांगड़ा, चम्बा, नादौन व हमीरपुर जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को इस रेल सेवा का लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News