Kangra: जिस सांप ने छीनी 6 वर्षीय बच्ची की जिंदगी, उसे घर के स्टोर रूम से पकड़ लाए सपेरे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:09 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): नगरोटा सूरियां पंचायत के वार्ड नंबर-5 में 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत का कारण बने सांप काे सपेरों द्वारा पकड़ लिया गया है। हालांकि बेटी को खोने का गम कभी कम नहीं होगा, लेकिन मौत बनकर घर में छिपे सांप के पकड़े जाने के बाद परिवार का डर कुछ हद तक कम हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अवनी पुत्री राजेश कुमार को घर में एक जहरीले सांप ने डस लिया था। इसके बाद उसे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। बेटी की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां ले गए, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद अवनी को बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया, जिसका मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अपनी मासूम बेटी को खोने के बाद परिवार इस बात से भी डरा हुआ था कि जिस सांप ने उनकी बेटी की जान ली, वह अभी भी घर में ही कहीं छिपा हो सकता है। इस डर और चिंता को खत्म करने के लिए परिवार ने ज्वाली ढन निवासी तीन सपेरों, कृष्णा, सनी और सुभाष, को बुलाया। सपेरों ने घर की तलाशी ली और आखिरकार घर के बोहड़ (स्टोर रूम) में छिपे सांप को ढूंढकर पकड़ लिया। सांप दिखने में काफी जहरीला लग रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News