भरमौर की 41 सड़कों पर आवागमन सुचारू, 6 पेयजल योजनाएं और 4 ट्रांसफार्मर जल्द होंगे कार्यशील

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 06:46 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): ए.डी.एम. भरमौर डा. संजय कुमार धीमान ने बताया कि उपमंडल भरमौर में भारी बर्फबारी से प्रभावित हुए सभी संपर्क मार्गों को आवागमन के लिए बहाल कर दिया गया है। भरमौर मंडल के तहत कुल 43 संपर्क सड़कों के तहत 41 सड़कों में वाहनों की आवाजाही को सुचारू कर दिया गया है । इसके अलावा भरमौर मंडल के तहत कुल 143 पेयजल योजनाओं में से 137 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है जबकि भारी बर्फबारी से प्रभावित 6 पेयजल योजनाओं को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल में स्थापित 155 विद्युत ट्रांसफार्मर में से 151 ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जा रही है। इसी तरह 4 ट्रांसफार्मर को सुचारू करने का कार्य जारी है। ए.डी.एम.ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिला में बर्फबारी और बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि लोग एहतियात रखें और  बेवजह आवागमन न करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News