ऊना के सिंघम की गांधीगिरी, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने खुद सड़क पर उतरे SP(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 11:31 AM (IST)

ऊना(अमित):ऊना में नए ISBT के खुलने के बाद से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की हालत काफी चिंताजनक हो गई थी, जिस कारण शहर में जाम की समस्या के साथ साथ लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा आज स्वंय सड़क पर उतरे और पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिशा निर्देश दिए। वहीँ एसपी दिवाकर शर्मा खुद ही दुकानों के अगर सामान सजाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी मिले।
PunjabKesari

इस दौरान एसपी ने खुद ही दुकानों के बाहर रखे सामान को उठाकर दुकानों की हद में रखवाया। वहीं दुकानदारों से भविष्य में दुकानों के बाहर सामान न रखने और अतिक्रमण न करने की अपील की। इसके साथ ही एसपी ऊना ने अपील के बाबजूद भी अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि बस स्टैंड शिफ्ट होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी, जिसे लेकर एसपी ऊना ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की अपील की है और अगर बाबजूद इसके दुकानदार नहीं मानते है तो क़ानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News