रोहतांग-गुलाबा में बर्फ के फाहे गिरते देख खुशी से झूम उठे सैलानी (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 06:36 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे पर इस दौरान जहां बर्फ के फाहे गिरे, वहीं बर्फबारी देख यहां आए सैलानी भी काफी खुश नजर आए। सैलानियों ने गुलाबा में ताजा हिमपात का आनंद लिया और बर्फ के साथ खूब मस्ती की। सैलानियों का कहना है कि उन्होंने पहली बार आसमान से बर्फ को गिरते देखा है जो अनुभव उनकी जिंदगी में पहली बार आया है। वहीं पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को मनाली का ठंडा मौसम काफी पसंद आ रहा है। वहीं लाहौल-स्पीति में भी शुक्रवार को मौसम खराब ही बना रहा। यहां बारालाचा, सरचू, चंद्रताल व सूरजताल में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा।
PunjabKesari
2 दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से कुल्लू जिले में शीतलहर तेज हो गई है। मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 और 4 नवम्बर के लिए अलर्ट जारी किया है। जिलाधीश यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग नेे जिला में 3 और 4 नवम्बर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए जिलावासी विशेषकर ऊंचे क्षेत्रों में रहने वाले लोग एहतियात बरतें और बर्फबारी के दौरान ऊंची पहाडिय़ों की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News