नारकंडा में बर्फबारी के बीच फंसे हरियाणा के 3 पयर्टक, प्रशासन ने किया रैस्क्यू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 09:14 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर वाहनों के फसने का सिलसिला जारी है। वहीं पर्यटकों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे मौसम में गाड़ी न चलाएं लेकिन बावजूद इसके लोग प्रशासन की चेतावनी को हल्के में ले रहे हैं। मंगलवार सुबह के समय ठियोग पुलिस थाने में सूचना मिली कि नारकंडा के समीप बाघी सड़क पर गनासीधार में हरियाणा की एक गाड़ी (HR 36-2345) बर्फ के फंस गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने एएसआई के साथ मिकलर मौके पर जाकर 3 लोगों को रैस्क्यू किया, जिसमें संदीप मान, विजय कुमार, राजसरूप मान शामिल हैं।

डीएसपी ठियोग का कहना है कि ऐसे मौसम में आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और खास कर पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुफरी में 80 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रात को ही रैस्क्यू कर सुरक्षित शिमला तक पहुंचाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News