ब्यास की लहरों में एडवैंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच कर एडवैंचर गतिविधियों का आनंद उठा रहे हैं। पर्यटक ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का आंनद उठा रहे हैं। बाहरी राज्यों के पर्यटक कुल्लवी परिधानों में अपने कुल्लू-मनाली के टूअर की यादें कैमरे में कैद कर ले जा रहे हैं। राफ्टिंग प्वाइंट पर स्थानीय महिलाएं कुल्लवी पट्टू, डाटू व गहनें पहनाकर पर्यटकों को कुल्लवी परिधानों में सजाकर मनोरंजन करवा रहे हैं, जिससे पर्यटक कुल्लवी परिधानों में सैल्फी लेकर यादों को कैमरे में संजो रहे हैं। विभिन्न राफ्टिंग प्वाइंट पर पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है, जिससे कुल्लू-मनाली के एडवैंचर गतिविधियों से जुड़े कारोबारियों को फायदा मिल रहा है। देश के अधिकतर राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते पर्यटक कुल्लू-मनाली में ब्यास नदी की जलधाराओं में अठखेलियां कर रहे हैं।

क्या कहते हैं पर्यटक 

दिल्ली से कुल्लू-मनाली घूमने आई पर्यटक शोभा ने बताया कि दिल्ली में गर्मी होने के चलते कुल्लू-मनाली में ठंडे मौसम का आंनद ले रहे हैं। मनाली में मौसम ठंडा था लेकिन कुल्लू में मौसम थोड़ा गर्म है, जिससे यहां पर राफ्टिंग गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग में पिछले 3 दिनों से स्नोफाल हुआ है, जिसका आनंद लिया है और रोहतांग जन्नत से कम नहीं है। इसलिए बार-बार रोहतांग जाने का मन करता है। उन्होंने कहा कि एडवैंचर स्थलों पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का रेट महंगा है। इतना ज्यादा रेट न बढ़ाया जाए कि पर्यटक यहां आना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटकों के आने से यहां के लोगों का खर्च चलता है। इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News