कछुआ चाल चल रहा NH 103 का मरम्मत कार्य, परेशानी से जूझ रहे लोग (Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 02:37 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर के बीचों बीच गुजरने वाले एनएच 103 की 5 करोड की लागत से हो रहे मरम्मत कार्य धीमी गति से चले होने के कारण लोग परेशानी से जूझ रहे है। बस अडडा के पास टूटे फुटपाथ में आए दिन दुर्घटना हो रही है। बीते दो दिन पहले भी यहां एक निजी बस फुटपाथ में फंस गई, जिसकों बहुत मुशकिल से निकाला गया। यहां हर दिन कोई न कोई गड्डे में गिर रहा है। हैरानी की बात है कि संबंधित विभाग तो आंखें मूंदे बैठा है तो वहीं जिला प्रशासन भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
PunjabKesari

बता दें कि प्रशासन द्वारा करीब पांच करोड रूपये खर्च करके दोसडका से लेकर पक्का भरो तक सड़क को चकाचक करने के साथ-साथ फुटपाथ बनाने का प्रपोजल के तहत डेढ महीने से सड़क कार्य चल रहा है। लेकिन कछुआ चाल से कार्य होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और घंटों जाम में लोग फंस रहे है। वहीं इस काम के चलते कई जगहों से फुटपाथ बुरी तरह टूट चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा टूटे हुए फुटपाथों की मरम्मत को दूर की बात कहीं भी बचाव के बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे बने हुए फुटपाथ के टूटने से हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कई वाहन चालक भी फुटपाथ में फंस रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News