हरियाणा के युवकों ने टोलकर्मी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 11:52 AM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार ऊना जिले के कस्बा मैहतपुर स्थित टोल नाके पर गुरुवार-शुक्रवार की रात हंगामा हो गया। दरअसल टोल पर्ची कासे लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट कर दी। विवाद बढ़ता देख टोलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। विवाद की पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर पहंुची और मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया।
जानकरी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद से एक गाड़ी में सवार होकर कांगड़ा जा रहे श्रद्धालुओं ने नाका कर्मचारियों के साथ टोल पर्ची को लेकर बहसबाजी की और उसके बाद मारपीट कर डाली। मामला बढ़ता देख टोल कर्मचारियों ने फौरन स्थानीय पुलिस चैकी में मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाका कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में फरीदाबाद निवासी दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। टोल कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मैहतपुर टोल नाके पर शुक्रवार सुबह तड़के 3ः30 बजे हरियाणा के फरीदाबाद निवासी श्रद्धालुओं ने टोल पर्ची को लेकर हंगामा कर डाला। टोल नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब वाहन में आए श्रद्धालुओं से टोल पर्ची कटवाने को कहा तो उनमें से 2 लोगों ने गाड़ी से उतर कर नाका कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने मामले की जांच के लिए इस फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद निवासी यह श्रद्धालु कांगड़ा के धार्मिक स्थलों की तरफ जा रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें: केंद्र ने राज्यों से कहा

Recommended News

Varalakshmi Vrat: आज रात करें ये काम, मां लक्ष्मी कर देंगी धनवान

2022 में 18 या 19 अगस्त किस दिन है जन्माष्टमी, Confusion करें दूर

बाड़मेर तेल क्षेत्र से संबंधित वेदांता लिमिटेड की अपील पर न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा

सारण जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी रामानंद मांझी सहित 4 लोग गिरफ्तार, शराब पीने से 11 लोगों की गई थी जान