आज इन जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 10:22 AM (IST)

शिमला : हिमाचल के पांच जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू और मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार आज से 14 फरवरी तक लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू और मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। हालांकि, उक्त क्षेत्रों में भी 9 फरवरी को ही मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। 8 और 10 से 14 फरवरी तक यहां भी मौसम साफ रहेगा।

शिमला का न्यूनतम तापमान 6.9 और 17.9, सुंदरनगर का 3.2 और 23.4, भुंतर का 2.6 और 21.3, कल्पा का -1.8 और 10.6, धर्मशाला का 5.6 और 15.8, ऊना (न्दं) का 5.0 और 24.5, नाहन (छींंद) का 8.9 और 21.5, केलांग का -6.6 और 4.2, पालमपुर का 5.0 और 18.5, सोलन (ैवसंद) का 3.0 और 20.2, मनाली का 1.6 और 14.8, कांगड़ा (ज्ञंदहतं) का 4.6 और 22.0, मंडी का 2.1 और 23.1, बिलासपुर का 5.0 और 24.2, हमीरपुर का 5.2 और 24.0, चंबा का 3.8 और 21.1, डलहौजी का 7.6 और 14.1 व कुफरी का 8.5 और 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News