Chamba: मनरेगा कार्यों में धांधली और सरकारी धन का दुरुपयोग, वार्ड पंच पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 10:29 PM (IST)

​तीसा (सुभान दीन): चम्बा के उपमंडल चुराह में मनरेगा कार्यों में अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। पुलिस थाना तीसा में एक वार्ड पंच के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम बदेठी डाकघर देहग्रां निवासी क्यूम खान पुत्र अली मुहम्मद ने पुलिस थाना तीसा में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में ग्राम पंचायत शलेला बाड़ी में वर्ष 2021-22 के दौरान मनरेगा के तहत हुए कार्यों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि वार्ड पटियोगा के वार्ड पंच अश्वनी कुमार 21 फरवरी 2022 को पूरा दिन पंचायत की एक आधिकारिक बैठक में उपस्थित थे। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन मनरेगा के तहत चल रहे कार्य प्रोटैक्शन वर्क चिड़ोग 1 के मस्ट्रोल में उनकी हाजिरी बतौर मिस्त्री दर्ज की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि ने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर सरकारी धन को हड़पा है। शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीसा पुलिस ने आरोपी वार्ड पंच के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में क्या सच्चाई है। एसपी चम्बा विजय सकलानी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तफ्तीश के दौरान पंचायत के अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News