NH-707 पर हादसा : टिप्पर खाई में गिरा, चालक-परिचालक ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 07:14 PM (IST)

शिलाई (ब्यूरो): राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर शिलाई से लगभग 6 किलोमीटर दूर नाया पंचायत के चमड़ी क्षेत्र में पशुओं को बचाते हुए एक टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। गनीमत रही कि चालक व परिचालक ने समय रहते छलांग लगा दी, जिससे दोनों की जान बच गई। वहीं टिप्पर के गहरी खाई में गिर जाने से परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार टिप्पर शिलाई से टिम्बी की तरफ जा रहा था, जिसमें चालक के साथ परिचालक सवार था।
चमड़ी क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक टिप्पर के सामने बेसहारा पशु आए, जिन्हें बचाने की कोशिश में टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं मुस्तैदी दिखाते हुए चालक व परिचालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। दोनों व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनकी वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि टिप्पर दुर्घटना होने का मामला दर्ज किया है तथा जांच की जा रही है।