शिमला में फिर बदला दुकानों का समय, उपायुक्त ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 12:28 PM (IST)

शिमला (रेशमा कश्यप) : प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। इस दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन को लेकर उपायुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण जरूरी वस्तुओं की दुकानें अब सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खोली जाएगी। इसके पूर्व यह समय सुबह 8 से 1 बजे तक का था। दुकानों को लेकर यह निर्देश 14 जनवरी से 24 जनवरी तक लागू है। आगामी आदेश भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।