किराए के कमरे में इस हालत में मिली तिब्बती महिला, लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 04:11 PM (IST)

धर्मशाला: सिद्धपुर में किराए के मकान में रहने वाली एक तिब्बती महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मकान मालिक किशोरी लाल ने सूचना दी की उसके घर पर किराए पर रह रही तिब्बतियन महिला रति माला कमरे से बाहर नहीं आ रही है। वहीं जब आसपास के लोगों ने कमरे की जाली फाड़कर भीतर देखा तो वह पीठ के बल चारपाई पर लेटी हुई थी तथा कोई हरकत नहीं हो रही थी।

जब उन्होंने महिला के पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। रति माला पिछले काफी समय से अस्वस्थ थी। पुलिस थाना धर्मशाला द्वारा धारा 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । बता दें कि  41 वर्षीय रति माला टीसीवी स्कूल बस में बतौर हैल्पर का काम करती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News