Mandi: आपदा के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी मामले में टी-मेट समेत 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:22 PM (IST)
थुनाग (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र के पुलिस थाना जंजैहली में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में विभाग के टी-मेट समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हरीश कुमार, गोवर्धन सिंह और खजान सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना जंजैहली में 30 अक्तूबर को शातिरों ने छड़ी खड्ड में 250 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी किया था जिसकी शिकायत सहायक अभियंता विद्युत जंजैहली ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी जंजैहली रामकृष्ण ने बताया कि तीनों आरोपियों को बीती रात उनके संभावित ठिकानों से हिरासत में लिया गया था और सोमवार को उन्हें सिविल मैजिस्ट्रेट गोहर के कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर आरोपियों को 5 दिन का रिमांड मिला है।
जानकारी के अनुसार तकरीबन 23 पंचायतों के 30,000 लोगों को चैड़ी खड्ड उठाऊ पेयजल परियोजना से जलापूर्ति पहुंचाई जा रही थी, लेकिन आपदा में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित यह परियोजना पूरी तरह से तहस-नहस हो गई थी। इसी कारण बिजली आपूर्ति भी ठप्प थी, ऐसे में शातिरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ कर दिया।
करीब आधा दर्जन और ट्रांसफार्मर हैं गायब
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सराज में करीब आधा दर्जन और ट्रांसफार्मर गायब हुए हैं। मामले में एक आरोपी हरीश कुमार जो स्वयं बिजली विभाग में टी-मेट कार्यरत है, घटना का सूत्रधार माना जा रहा है। चोरी की इस घटना के बाद अब क्षेत्र में कुछ समय पहले के इसी तरह के चोरी के मामले के भी उजागर होने की आशंका जताई जाने लगी है। डीएसपी करसोग चांद किशोर ने मामले की पुष्टि की है।

