Mandi: आपदा में लापता 27 लोगों का नहीं लगा सुराग, तलाश में जुटे जवान
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 09:10 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): आपदा में लापता लोगों की खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने 19वें दिन भी अपना सर्च अभियान जारी रखा। शुक्रवार को 20 जवानों की 2 टीमों ने विभिन्न जगहों पर तलाश की लेकिन लापता हुए लोगों का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम ने थुनाग से चैडी खड्ड का निरीक्षण किया, वहीं दूसरी ने पंडोह डैम से लेकर पटिकरी बांध तक सर्च ऑप्रेशन चलाया। बता दें कि इस आपदा से अभी तक 27 लोग लापता हैं।