एनएच 21 से चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 03:19 PM (IST)

सुंदरनगर : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे 21 पर सलापड़ पुल के समीप सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने तीन व्यक्तियों को चिटृटा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी की टीम सलापड़ पुल के समीप गश्त कर रही थी, इस दौरान टीम ने शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय उदय ठाकुर, 27 वर्षीय आदित्य और 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की तलाशी ली गई तो उनके कब्जा से 0.17 ग्राम चिट्टा और 3.62 ग्राम चरस बरामद की।एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले तीन व्यक्तियों को चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News