कुल्लू : तीर्थ स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया 20 भादों का पवित्र शाही स्नान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:29 PM (IST)

ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल जिया में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
कुल्लू (दिलीप):
जिला कुल्लू में देवी-देवताओं के तीर्थ स्थानों पर 20 भादों के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र शाही स्नान किया। इस दौरान धार्मिक नगरी मणिकर्ण में भी पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दस्तक दी। भुंतर में स्थित जिया संगम पर भी सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई और देवी-देवताओं ने भी पवित्र संगम स्थल पर स्नान किया। इस दौरान जिया संगम स्थल, गड़सा, वशिष्ठ, क्लाथ व खीर गंगा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों का हुजूम उमड़ा। वहीं मणिकर्ण में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 20 भादों के स्नान को लेकर मणिकर्ण स्थित राम मंदिर द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। यहां भारी भीड़ के चलते मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल बना रहा और दिनभर श्रद्धालु गर्म पानी के कुंड में डुबकी लगाते रहे। 
PunjabKesari

जिया संगम स्थल पर माता पार्वती ने किया था स्नान
जिला कुल्लू के पवित्र नदी-नालों में देवी-देवताओं के प्रतिनिधियों ने भी देवता के निशान संग पवित्र स्नान किया। जिया संगम स्थल पर माता पार्वती ने स्नान किया था और वरदान दिया था कि जो 20 भादों के दिन नदी में स्नान करेगा, वह पूरी तरह से रोग मुक्त हो जाएगा। इसी के चलते दिनभर जिया स्थित ब्यास-पार्वती नदी के संगम स्थल पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। स्थानीय श्रद्धालु जगदीश शर्मा व गौतम ठाकुर ने कहा कि जिले में 20 भादों का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

यह है मान्यता 
ऐसी मान्यता है कि पहाड़ों में जड़ी-बूटियां पक कर जल में समाहित होती हैं और इस जल से नहाने से शरीर के चर्म रोग दूर होते हैं। स्थानीय युवती गौरी व ज्योति ने कहा कि ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल जिया में दूर-दूर से श्रद्धालु शाही स्नान के लिए पहुंचते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News