चलने लायक नहीं रहीं बसाल की पगडंडियां, सड़क सुविधा से भी अछूते हैं यह गांव

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 03:08 PM (IST)

सोलन : बसाल पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले पगडंडी मार्ग खस्ताहाल हैं। कुछ मार्ग तो ऐसे हैं जिनकी पिछले कई वर्षों से कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीण क्षेत्र को शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला धाला-बावरा और धाला-बसाल मार्ग खस्ता हालत में है। मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है और बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं।  हाल में ही पंचायत द्वारा बावरा-धाला मार्ग को दुरुस्त करने के लिए अढ़ाई लाख रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इतना पैसा लगाने के बाद भी मार्ग की हालत पतली है। पंचायत द्वारा उक्त मार्ग पर 2-4 जगह डंगे लगाने का कार्य ही किया गया है, जबकि मार्ग को पक्का नहीं किया। बरसात के मौसम में मार्ग के किनारे झाडिय़ां उगी हुई हैं और जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हुए हैं। बारिश के दौरान खेतों व अन्य जगह का सारा पानी रास्तों में बहता है। इसके चलते रास्ते नालों का रूप धारण कर लेते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई दफा संबंधित पंचायत के प्रधान को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News