इस बार सावन के महीने में बने हैं विशेष योग, बनेंगे हर बिगड़े काम

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 03:12 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): पूर्णमासी के बाद पहले सोमवार से सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन का पहला सोमवार आते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। बात करें अगर हमीरपुर जिले की तो यहां भी शिव मंदिर में भक्तों ने भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर उन्हें बेलपत्र, दूध और शहद चढ़ाया। प्राचीन गसोता महादेव मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। 


भगवान शिव का प्रिय माह सावन बेहद खास
पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि सावन के महीने में व्रत रखने और भगवन शिव की आराधना करने से हर मनोकामना पूरी होती है और इस बार भगवान शिव का प्रिय माह सावन बेहद खास है। दरअसल इस बार सावन माह में पांच सोमवार हैं। ये पवित्र माह सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार को ही इसका समापन भी होगा। ये खास योग कई वर्षों के बाद बना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News