थ्री इडियट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुका है हमीरपुर का यह स्टार, सरकार से है खासा नाराज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:46 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): थ्री इडियट, बैंग-बैंग, सनम रे जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले कलाकार दयाल प्रसाद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। दयाल प्रसाद ने बड़ी-बड़ी फिल्मों में छोटे किरदार निभाकर हमीरपुर का नाम बड़े पर्दे पर चमकाया है। दयाल प्रसाद अब सावधान इंडिया के एपीसोड में नजर आएंगे। सावधान इंडिया में इसी सप्ताह एक एपीसोड में लंबे रोल में दयाल प्रसाद अभिनय करते हुए दिखेंगे। उन्होंने हिमाचल में कलाकारों को मंच नहीं मिलने पर मलाल जताया है।
हमीरपुर आए हुए कलाकार दयाल प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल में सरकार की ओर से थियेटर के लिए प्रोत्साहन बहुत ही कम मिल रहा है जिस कारण कलाकार उभर नहीं पाए हैं। उन्होंने मांग की है कि हिमाचल में भी थियेटर के लिए सरकार को काम करना चाहिए ताकि हिमाचली कलाकारों को मंच मिल सके। उल्लेखनीय है कि दयाल प्रसाद गत काफी सालों से षिमला में रहकर थियेटर में अभिनय कर रहे है तो इसके अलावा उनकी मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है। साथ ही पहाड़ी कल्चर को भी प्रमोट करने के लिए अब आगामी दिनों में हिमाचली फिल्मों में भी अहम रोल में दर्शकों को नजर आएंगे।