रोमांच के खेल में यह लापरवाही पर्यटकों की जान पर पड़ सकती है भारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 11:07 PM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू में बह रही ब्यास नदी में इन दिनों पर्यटकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। राफ्टिंग के शौकीन पर्यटकों को बिना सुरक्षा उपकरणों के राफ्ट के साथ नदी में उतारा जा रहा है, ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। शनिवार शाम के समय भी ऐसा ही नजारा मौहल के पास नदी में देखने को मिला। ब्यास नदी में कुछ पर्यटक राफ्टिंग कर रहे थे, जिनमें से किसी भी पर्यटक को लाइफ  जैकेट नहीं पहनाई गई थी, वहीं अन्य सुरक्षा उपकरणों के नाम पर भी राफ्ट में कुछ नहीं था। 

कुछ दिन पहले भी हो चुका है हादसा
हालांकि पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं लेकिन धरातल पर कोई भी इन नियमों को मानने के लिए तैयार नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी ब्यास नदी में राफ्ट संचालक की गलती से छत्तीसगढ़ के पर्यटक की मौत हो गई थी। पुलिस ने भी इस मामले को दर्ज कर राफ्ट संचालक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News