हाल-ए हिमाचल : बीजेपी के यह नेता अभी तक मोदी के "चोर" हैं

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क (संजीव शर्मा ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में "मैं भी चौकीदार " मुहिम चला रखी है। इसके समर्थन में बीजेपी के सभी बड़े नेता ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकदार लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन दिलचस्प ढंग से हिमाचल के कुछ प्रमुख नेता इस मामले में अभी भी मोदी के "चोर" हैं, यानी उन्होंने इस मुहीम को नहीं अपनाया है।
PunjabKesari

इस सूची में सबसे ऊपर हैं दिग्गज और दो बार के मुख्यमंत्री ,पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री निवर्तमान सांसद शांता कुमार। मोदी की मुहिम के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी शांता कुमार ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे " चौकीदार " नहीं लगाया है। जबकि रविवार को उनकी "गंगोत्री" सुलह में हुए महिला मोर्चा के कार्यक्रम की तमाम तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं।
PunjabKesari

हमारे खबर लिखने से कुछ मिनट पहले तक वे ट्विटर पर सक्रिय थे। उन्हीं तस्वीरों में प्रदेश बीजेपी की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी भी दिख रही हैं। दिलचस्प ढंग से इंदु गोस्वामी का ट्विटर अकाउंट भी उन्हें अभी "चौकीदार" नहीं बता रहा।
PunjabKesari

अब बात कर लेते हैं शांता कुमार के परम् शिष्य और कैबिनेट में नंबर तीन के मंत्री किशन कपूर की। किशन कपूर भी अभी "चौकीदार " नहीं हुए हैं। ट्विटर पर बीजेपीके सबसे सक्रिय नेता हैं संगठन मंत्री पवन राणा। वे दिन मैं औसतन एक दर्जन ट्वीट करते हैं। दिलचस्प ढंग से उन्होंने पीएम मोदी की "मैं भी चौकीदार"मुहिम का वीडियो तो शेयर किया है लेकिन अभी वे भी "चौकीदार " नहीं बने हैं।
PunjabKesari

वैसे अपने नाम के आगे "चौकीदार" उनसे भी बड़े संगठन मंत्री राम लाल ने भी नहीं लगाया है। बात-बात पर अपडेट करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी शिशु भाई धर्मा भी अभी ओएसडी ही हैं और "चौकीदार " नहीं हुए हैं। वैसे जयराम ठाकुर का आधा मंत्रिमंडल ही "चौकीदार" है आधा नहीं।
PunjabKesari

मसलन ठाकुर महेंद्र सिंह और सरवीण चौधरी अभी "चौकीदार" नहीं हैं। और तो और बेटे के लिए टिकट मांग रहे अनिल शर्मा भी "चौकीदार" नहीं बने हैं।
PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी ट्विटर पर अभी अपने नाम के आगे "चौकीदार" नहीं लगाया है।
PunjabKesari

यही नहीं मोदी लहर पर सवार होकर फिर से संसद पहुँचने को आतुर निवर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप ने भी अभी अपने को "चौकीदार"नहीं बनाया है। अब ये लोग "चौकीदार" बनने से क्यों कतरा रहे हैं यह तो यही जानें,लेकिन इसकी चर्चा अब खुलकर होने लगी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News