स्वारघाट : ज्वाला देवी मंदिर से चढ़ावा राशि व सोने के नेत्र ले उड़े चोर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 09:25 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): चोरों का कोई ईमान धर्म नहीं होता, एक तरफ जहां जलप्रलय से लोगों के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई थी और लोग भगवान से राहत के लिए प्रार्थना कर रहे तो इसी का फायदा उठाते हुए चोर बारिश की झड़ी के बीच ज्वाला देवी मंदिर से चढ़ावा राशि व सोने से बने नेत्रों को चुरा ले गए। बारिश थमने के बाद मंदिर कमेटी को जब इस चोरी का पता चला तो स्वारघाट पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मंदिर कमेटी के प्रधान दीप चंद ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा एक सप्ताह बाद ही इस दान पात्र को खोल दिया जाता था। इसलिए दानपात्र में चढ़ावा राशि 4 हजार रुपए के करीब थी। कीमती सामान की तलाश में चोरों ने मंदिर के साथ-साथ सराय के कमरों के तालों को भी तोड़ दिया। इससे पहले भी इस मंदिर में कई बार चोरियां हो चुकी हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। वहीं इस चोरी मामले में स्वारघाट पुलिस ने मौके का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here