Mandi: दुकान से नकदी व एक लाख का सामान ले उड़े चोर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेरचौक (सह): नलसर स्थित एक फैशन प्वाइंट में नकदी सहित कॉस्मैटिक व रेडीमेड का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। कॉस्मैटिक और रेडीमेड की दुकान करने वाले विक्रांत ठाकुर ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो शटर के ताले टूटे थे।

जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोर दुकान से गल्ले में रखी लगभग 6000 रुपए की नकदी, 30 से 35 हजार के नोटों के हार व कॉस्मैटिक और रेडीमेड का लगभग 1 लाख से भी अधिक का सामान चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने विक्रांत ठाकुर की शिकायत दर्ज कर ली है और चोरों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी कमरा खंगाले हैं लेकिन चोरों का कोई भी सुराग नहीं लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News