Mandi CloudBurst: SDRF की टीम ने पैदल ही पालकी में बैठाकर गर्भवती महिलाओं को किया Rescue..

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:30 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में बादल फटने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने गर्भवती महिलाओं को मीलों पैदल पालकी में ले जाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह घटना मानवीयता और सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश करती है।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अचानक हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह बंद हो गई थीं। इसी दौरान एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने स्थानीय प्रशासन और SDRF से संपर्क किया। सूचना मिलते ही, SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने पालकी का सहारा लिया और कई किलोमीटर पैदल चलकर महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया जा सका। इसी तरह की एक अन्य महिलाओं को भी रक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News