Mandi: आंगनबाड़ी वर्कर्ज के पदों को इस तारीख तक करें आवेदन
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:49 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार 13 अगस्त को एसडीएम बल्ह के कार्यालय में होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैणी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रठोहा, रिगड़ तथा कैहन्चड़ी में कार्यकर्त्ता तथा कोट, स्यांह, ढाबण, अपर बुशेहर, जरल, चतरौर, कुम्हारड़ा, चलाह तथा गुटकर में सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं।