अरे ये क्या! पुरानी छोड़ नई बाइक ले उड़ा चोर

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 03:41 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातर इजाफा हुआ है लेकिन पुलिस किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई है। ताजा घटनाक्रम में डैहर में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को गांव खरोटा में किसी अंजान व्यक्ति एक बाइक (एचपी 31-8101) को सड़क के किनारे लावारिस हालत में छोड़ कर चला गया।
PunjabKesari, Bike Image

वहीं इसी गांव के निवासी बबलू के घर से पिछली रात कोई व्यक्ति नई बाइक (एचपी 31-5969) चोरी कर ले गया। स्थानीय लोगों द्वारा सुबह पुलिस की मौजूदगी में सड़क के किनारे खड़ी बाइक को चैक किया गया तो इसमें से संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद पुरी निवासी व डाकघर भोजपुर, तहसील सुंदरनगर, जिला मंंडी के नाम की आरसी बरामद हुई। डैहर पुलिस चौकी की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बाइक को छोड़ कर दूसरी बाइक को चोरी करने का मामला डैहर पुलिस चौकी में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News