अब हिमाचल के इन 2 नेताओं ने Congress को कहा अलविदा, दिल्ली में ज्वाइन की AAP

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 10:16 PM (IST)

दिल्ली/शिमला (कमल): हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी में कांग्रेस नेताओं का शामिल होना लगातार जारी है। अब कुल्लू जिले से कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा व इंटक के जिला महामंत्री संजय शर्मा आप में शामिल हुए। उन्होंने दिल्ली में हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में  आप का दामन थामा। कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर अरुण शर्मा ने बताया कि अब कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है। हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है जबकि प्रदेश के बारे में सोचा नहीं जा रहा है। पार्टी में घुटन का माहौल बन चुका है, जिसके चलते कांग्रेस छोड़कर अच्छी राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है।
PunjabKesari, Arun Sharma Image

आप में शामिल होने की मुख्य वजह के सवाल पर उन्होंने  कहा कि इसकी मुख्य वजह आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिनकी नीतियों से प्रभावित होकर ही वह आप में शामिल हुए हैं। वहीं संजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन हो रहा है, केजरीवाल आम आदमी को खास बना रहे हैं। वहीं कांग्रेस में गुटबाजी से‌ सब परेशान हैं।
PunjabKesari, Sanjay Sharma Image

उक्त नेताओं के आप में शामिल होने के बाद हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने प्रैस कॉन्फ्रेंस करते हुआ कहा कि अच्छे लोग आप में आ रहे हैं। हिमाचल की जनता इस बार आप को बुला रही है। वहीं हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस लेकर उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां एक सिक्के के 2 पहलू हैं। बीजेपी ने अंधेरे में हमारे उन नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया जिनको हम निकालने वाले थे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News