जनमंच में छलका पूर्व सैनिक का दर्द, कहा-फौज में नहीं प्रशासन से काम करवाने में लगता है डर

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 03:40 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : इतना डर फौज में नहीं लगा जनाब जितना आज प्रशासन से काम करवाने में लग रहा है। अब मुझे कुछ नही चाहिए। कुछ ऐसी ही व्यथा अर्की के एक बजुर्ग व्यक्ति ने जनमंच के माध्यम से अपनी व्यथा बताते हुए मंत्री जी के समक्ष रखी। अर्की उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले गांव राहु के दिलाराम ने अपनी शिकायत में कहा कि अपने घर के साथ एक डंगा लगाने के लिए वर्ष 2008 में विकास में जन सहयोग के तहत कुछ राशि विकास खण्ड कुनिहार में जमा करवाई थी, इतने वर्ष बीत जाने के पश्चात अभी तक कोई राशि प्रशासन की ओर से जारी नही हो पाई। थक हार कर मुझे अपनी राशि से ही डंगे का निर्माण करवाना पड़ा।

प्रार्थी दिलाराम ने कहा मंत्री जी प्रशासन से काम निकलवाना आसान नहीं है। मुझे इतना डर फौज में नहीं लगा जितना आज लग रहा है। प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत पत्र भेज चुका हूं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बात पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब आप क्या चाहते हो तो शिकायत कर्ता दिलाराम ने कहा कि अब मुझे कुछ नही चाहिए। जब मुझे आवश्यकता थी तब मेरी सहायता नहीं हो पाई। अब राशि लेकर क्या करूँगा। मैंने अपनी राशि से ही डंगे का निर्माण करवा दिया है। दिलाराम ने कहा कि अब में हार चुका हूं। बस अब जांच होनी चाहिए कि आखिर मुझे विकास में जन सहयोग की राशि देने में प्रशासन ने देर क्यां की। जिस पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसकी जांच एडीसी सोलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News