फिर आग का तांडव, झोपड़ी में लगी आग, दो झुलसे
punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:29 PM (IST)

मंडी : हिमाचल के मंडी जिले में आग ने एक बार फिर तांडव मचाया। इस बार प्रवासियों की झोपड़ियों में आग लगी। आग लगनेक के कारण दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई है। घटना मंडी जिले पुलिस थाना सुंदरनगर के धनेश्वरी गांव में घटित हुई है। आग में झुलसे घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार धनेश्वरी पुल के नजदीक पिछले लंबे समय से रह रहे प्रवासीयों की झुग्गी झोपड़ी में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग ने आसपास की झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक पूरी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। आग लगने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी परिवार को करीब 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए लीडिंग फायर कर्मी हरीश पॉल ने बताया कि उन्हें धनेश्वरी गांव के नजदीक मौजूद झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली। फायरकर्मी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।