चोरों ने Xen PWD के घर को बनाया निशाना, नकदी सहित विदेशी मुद्रा पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 09:39 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): एक्सियन पीडब्ल्यूडी जंजैहली के ऊना स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 457 तथा 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दी गई शिकायत में एक्सियन कृष्ण कुमार कौशल ने कहा कि उनके घर गांव मजारा में तब चोरी हुई जब घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। बच्चे दिल्ली में रहते हैं तथा वह स्वयं मंडी में कार्यरत हैं। शिकायत में कहा है कि 27 मार्च को उनके बड़े भाई ने फोन पर बताया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। जब वह खुद मजारा पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में स्थिति देखी गई तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।

मेन स्टोर तथा अन्य दरवाजे भी टूटे हुए पाए गए। पूरे घर का मुआयना किया गया तो कमरों में सामान बिखरा हुआ पाया। जांच करने पर पाया गया कि करीब 1 लाख रुपए की नकदी तथा लगभग 61 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा जोकि उनके बेटे ने अपने विदेश दौरे के दौरान रखी हुई थी, गायब पाई गई। इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है। पुलिस ने विदेशी करंसी भी कब्जे में ली है। अभी मामले की पड़ताल चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News