अम्ब के कुनेरन गांव में चोरों ने 3 घरों में लगाई सेंध, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:47 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के अंतर्गत कुनेरन गांव में 3 अलग-अलग घरों में सेंधमारी कर चोरों ने गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी के अनुसार कुनेरन गांव में शनिवार रात्रि चोरों ने 3 घरों को निशाना बनाया। 2 घरों में तो पारिवारिक सदस्य भी कमरों में सोए हुए थे लेकिन किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी जबकि एक परिवार अमृतसर में रहता है। सुबह होने पर जब दोनों परिवारों के सदस्य जागे तो उन्हें चोरी का पता चला। पीड़ित परिवारों ने चोरी की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान गुरमुख सिंह को दी, जिसके उपरांत प्रधान ने मामले की सूचना अम्ब पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अम्ब पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना कर बयान कलमबद्ध किए।
जानकारी के अनुसार रात्रि 3 बजे के करीब चोर पुनीत कुमार पुत्र मलकीयत सिंह के घर की पिछली दीवार की ग्रिल उखाड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 25 हजार रुपए चुरा लिए जबकि लॉकर को खोल कर टटोला गया लेकिन उसमें चोरों को कुछ नहीं मिला। दूसरे मामले में राज कुमार पुत्र जैकर्ण दास के 2 आमने-सामने घरों में लगे कुंडों को कटर से काटकर अलमारी व बैड सहित सभी कमरों को खंगाला गया है। सभी कमरों में सामान व कपड़े बिखरे पड़े हैं। यह परिवार अमृतसर में रहता है। इस घर में कितना नुक्सान हुआ है, इसका पता परिवार के घर लौटने पर ही चल सकता है।
तीसरी घटना में चोरों ने इस घर के कुछ ही दूरी पर राज कुमार के बहनोई बलवीर सिंह पुत्र घसीटा राम के घर में भी एक कमरे के ताले तोड़कर 2 सैट चांदी की पायल, चांदी के कंगन व चेन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया, जबकि यह परिवार भी साथ के कमरे में सोया हुआ था। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here