सो रहा था पूरा परिवार तभी घर में भड़क गई आग, हादसे में 3 बच्चों सहित चार की झुलसने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:30 AM (IST)

चंबा : पूरा परिवार घर में सो रहा था तभी घर में आग लग गई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते और बचाव कर पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में तीन बच्चों सहित पिता की झुलसने से मौत हो गई जबकि बच्चों मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चंबा जिले की तीसा तहसील के ग्राम कड़तोश में हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय रफी मोहम्मद और उसकी छह वर्षीय बेटी जैतून और दो वर्षीय जुलखा एवं चार वर्षीय बेटा समीर की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही तीसा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। चंबा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना मंगलवार तड़के तीन बजे हुई और मकान जलकर राख हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुचंकर हालात का जायजा ले रहे हैं। आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। चंबा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस भयानक हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News