तिहाल से देहरी कालेज को जाने वाली सड़क बनी दलदल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:15 AM (IST)

राजा का तालाब : तिहाल से देहरी कालेज को जाती सड़क की दयनीय हालत स्थानीय लोगों को नर्क भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रही है। बार-बार विभागीय अधिकारियों व स्थानीय विधायक से आग्रह करने के बावजूद लोगों की उक्त समस्या हल होने का नाम नहीं ले पा रही। लगभग 300 मीटर का रास्ता तो इतना खराब है कि वहां से पैदल गुजरना बहुत ही मुश्किल है।

स्थानीय लोगों रजनीश, शाम, रामकिशन, रंजीत, बीरबल, अशोक कुमार, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा, रमेश कुमार, सीताराम, कै. तिलक राज, सूबेदार दिनेश शर्मा, पंडित  हंसराज, लेखराज, चुनीलाल, हरबंस लाल व सोम राज ने विभाग से जल्द उक्त सड़क की दयनीय हालत की सुध लेने की गुहार लगाते हुए उनकी नरक भरी जिंदगी से निजात दिलवाने की अपील की है। वहीं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ज्वाली के अधिशासी अभियंता जगतार सिंह का कहना है कि सड़क का टारिंग टैंडर डाल दिया है। बरसात की वजह से सड़क में फिसलन व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हुई है, ऐसे में शीघ्र ही उक्त समस्या का हल कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News