कूड़े के ढेर, गंदगी व बदबू से यहां के लोग परेशान, फैसला लेने में निगम नाकाम

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 11:15 AM (IST)

धर्मशाला( जिनेश) : प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मुहिम को स्मार्ट सिटी धर्मशाला के डिपो बाजार के आसपास गंदगी फैली हुई है। यहां निर्माणधीन राजपूत भवन के समीप कूड़े के ढ़ेर के कारण यहां बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों की माने तो गंदगी के कारण इतनी बदबू आती है कि इस जगह पर कोई भी खड़ा नहीं रह सकता। डिपो बाजार के अरविंद रकवाल, अविनेश धीमान, सुनील, रवि व अमित ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां पर रखे गए डस्टबिन को एक धार्मिक कार्यक्रम के चलते हटाया गया लेकिन उसे दोबारा नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि हर रोज कूड़े के ढ़ेर लग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां के स्थानीय निवासियों ने तंज कसते हुए कहा कि क्या डिपो बाजार में फैल रही गंदगी सफाई मुहिम का हिस्सा है। जिसे साफ नहीं करवाया जा रहा और न ही गंदगी फैलाने वालों को जागरुक किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News