हिमाचल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 01:11 AM (IST)

पधर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत आते पधर में पुलिस ने पधर-घोघरधार-बल्ह मार्ग पर डायना पार्क के पास लगाए गए नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पधर पुलिस के अनुसार घोघरधार के डायना पार्क में शुक्रवार को लगाए गए नाके के इस दौरान चौहारघाटी के बल्ह की ओर से आ रही एक टाटा सूमो को जांच के लिए रोका। पुलिस टीम ने जब वाहन के कागजात चैकिंग के लिए मांगे तो टाटा सूमो में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। इस पर पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से 3 किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस रखने के आरोप में कांशी राम पुत्र देवी राम गांव सरणी को गिरफ्तार कर लिया। 

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी चरस की बड़ी खेप को कहीं बाहर ठिकाने लगाने ले जा रहा था। इस बारे पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि चरस की खेप कहां से लाई गई, इस बारे आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। आरोपी का क्षेत्रीय अस्पताल पधर में मैडीकल करवाने के उपरांत उसे जोगिंद्रनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी अशोक कुमार ने की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News