सरकार कमजोर वर्गों को बना रही है आत्मनिर्भर: CM Sukhu
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 09:46 AM (IST)

हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार कमजोर वर्गों के लोगों के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार ने ऐसे वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। शनिवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 50 हजार रुपये से कम आय वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को घर के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
सरकार कमजोर वर्गों को बना रही है आत्मनिर्भर: सुक्खू
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ पेशेवर प्रशिक्षण भी दे रही है,जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अलावा उन्हें अपना उद्यम लगाने के लिए मशीनरी और उपकरण भी दिए जा रहे हैं। कमजोर वर्गों के बच्चों को प्रदेश सरकार निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को प्रति माह 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि और सरकारी कार्यालयों में छह माह के दक्षता प्रशिक्षण के दौरान 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं।
गत वित्तीय वर्ष में 3,637 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है। सरकार 50 हजार से कम आय वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों को औजारों और उपकरणों की खरीद के लिए 1300 रुपये, प्रशिक्षितों को सिलाई मशीन के लिए 1800 रुपये प्रदान कर रही है।