MP रामस्वरूप के कार्यालय का घेराव, पुलिस बल ने छीना पुतला- स्थिति हुई तनावपूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:11 AM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जोगिंद्रनगर युवा कांग्रेस द्वारा मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के कार्यालय का घेराव किया गया और प्रदर्शन के माध्यम से 4 वर्षों का उनके द्वारा किए गए वायदों का हिसाब मांगा गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब सांसद का पुतला उठाकर उनके कार्यालय के बाहर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। भाजपा जिला महासचिव पंकज जम्वाल की अगुवाई में कार्यकर्ता अपने कार्यालय से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद के पुतले को उनके कार्यालय के सामने लाने की कोशिश की वहां पर तैनात पुलिस बल ने उनसे पुतला छीन लिया और इस छीना-झपटी के बीच एक बार तो स्थिति तनावपूर्ण भी हो गई मगर दोनों पक्षों के संयम के कारण कोई अनहोनी घटना नहीं हो पाई। ब्लाक कांगे्रस कमेटी जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष जीवन ठाकुर व युवा कांग्रेस नेता गुरुशरण परमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।  


विकास करवाने में असफल रहे सांसद
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा 4 वर्षों में संसदीय क्षेत्र के विकास में पूरी तरह असफल रहे हैं व मात्र कोरे आश्वासन ही सांसद द्वारा जनता को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन, पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज, गुम्मा नमक खान, भानुपल्ली-लेह रेल मार्ग व जोगिंद्रनगर में आयुर्वेदा विश्वविद्यालय को खोलना आदि अब तक जुमले ही साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा कांग्रेस के शांतिप्रिय प्रदर्शन को पुलिस के माध्यम से दबाने का प्रयास किया गया जिसका जवाब आने वाले समय में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता देगी। इस अवसर पर गुरुशरण परमार ने कहा कि सांसद ने विशेष कर जोगिंद्रनगर विधानसभा के लोगों से छल किया है। उनकी घोषणाएं जुमले ही साबित हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News