Bilaspur: पुलिस ने कालेज चौक में चिट्टे के साथ पकड़ा युवक
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:55 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): शहरी पुलिस चौकी की टीम ने उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कालेज चौक के पास गश्त के दौरान गत दिवस एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभय (31) निवासी मकान नंबर 123/1, सैक्टर 6, कोसरियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 0.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह नशीला पदार्थ विनय कुमार उर्फ विन्नी निवासी मकान नंबर 46, वार्ड नंबर-8 डियारा सैक्टर बिलासपुर से खरीदा था। पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।