बस पार्क करते हुए चालक को लगा करंट, हालत गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 12:59 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला मुख्यालय बस स्टैंड के बाहर बस पार्क करते समय एचआरटीसी के ड्राइवर नरेश कुमार को बिजली की तारें बस से संपर्क होने से कंरट लग गया। जिसके बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने बस अड्डा ईंचाज को सूचना दी, जिसके बाद ड्राइवर नरेश कुमार मंडी सुंदरनगर डैहर निवासी को गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। करंट लगाने से नरेश कुमार के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटे आई है। जिससे नरेश कुमार के शरीर में खून की कमी हुई है, ऐसे में नरेश कुमार ब्लड चढ़ाया जाएगा।