श्रद्धालु ने जेब साफ करते पकड़ा तो शातिर ने दांतों से चबा डाली चीभ

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 12:45 AM (IST)

देहरा: ज्वालामुखी मंदिर में लाइनों में लगे यात्री ने तपाक से एक व्यक्ति के मुंह पर तमाचा जड़ दिया और जोर से पूछा बता मेरा पर्स कहां है। यात्री ने उसे भरी भीड़ में गले से पकड़ कर झिंझोड़ा तो फर्श पर पड़े पर्स की ओर इशारा करते हुए वह शातिर बोला वो जो पड़ा है आपका पर्स। यात्री की मुस्तैदी से जहां उसे अपना पर्स मिल गया, वहीं मंदिर में तैनात पुलिस के हाथ वो शातिर चढ़ गया। जब उसे पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया जा रहा था तो वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसने अपनी जीभ को दांतों से काट डाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से एम्बुलैंस मंगवाई और उसका उपचार करवाया। 

पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा शातिर
पुलिस ने उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं प्राप्त किया और श्रद्धालु जिसका पर्स निकाला गया था उसको पर्स मिल जाने पर उसने उलझन में न फंसने में ही भलाई समझी, जिस पर पुलिस ने शातिर को चेतावनी देकर छोड़ा। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि शातिर ने पकड़े जाने के भय से अपने ही दांतों से जीभ को काट कर सबको डराने का काम किया है। डी.एस.पी. योगेश दत्त ने मंदिर में तैनात पुलिस, महिला पुलिस व गृह रक्षकों को शाबाशी दी है कि पांचवें नवरात्रे तक किसी भी यात्री की जेब नहीं कटी है। न ही किसी की चेन आदि छीने जाने का समाचार मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News