करंट की चपेट में आकर 31 भेड़-बकरियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 01:33 AM (IST)

भरमौर: उपमंडल के न्याग्रां-होली सड़क पर लुएणी नामक स्थान पर करंट की चपेट में आने से 31 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। ये भेड़-बकरियां दयोल पंचायत के ब्रिंगटी गांव के जय सिंह की हैं। इस बारे में पुलिस चौकी होली में बिजली बोर्ड के खिलाफ  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जय सिंह की भेड़-बकरियां बुधवार देर शाम न्याग्रां-होली से गुजर रही थीं तो इस दौरान लुएणी नामक स्थान पर स्थित बिजली के पोल के नजदीक से गुजरते वक्त 29 भेडें और 2 बकरियां करंट की चपेट में आ गईं। 

स्पॉटिंग वायर को छू रही थी बिजली की तार 
बताया जा रहा है कि पोल के ऊपर के हिस्से में तार पोल के स्पॉटिंग वायर को छू रही थी। वायर में करंट होने की वजह से भेड़-बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पशुपालन विभाग की टीम ने भी मौके का दौरा किया है, जिसके बाद मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News