बर्फ में स्किड हो गई थी बस, टल गया हादसा

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 03:02 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर बर्फ की मोटरी चादर सी बिछ गई है। बर्फबारी के कारण कई मार्ग बंद है और मार्गों पर आवाजाही भी बंद हो गई है। प्रदेश में र्फबारी के बीच आज शिमला मंडी मार्ग पर ढान्डा के समीप एक प्राइवेट बस (राज बस) जिसका नंबर एचपी 63 सी -3153 है, भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर स्किड हो गई। हालांकि इस दौरान बस नीचे गहरी खाई में गिरने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News