बंद कमरे में मिला 27 वर्षीय युवक का शव, ऐसे हुई होगी मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 01:12 PM (IST)

सोलन : सोलन जिले में एक बंद कमरे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भिजवा दिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक सोलन के गांव चडेच में किराए के कमरे में रहता था। प्रथम दृष्टि में पाया गया कि युवक की मौत रात को अंगीठी की आग में दम घुटने से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान (27) चमन लाल पुत्र जयराम निवासी रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चडेच गांव में एक व्यक्ति कमरे में मृत पड़ा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News