किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:04 PM (IST)

हमीरपुर : भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने किसान सम्मान निधि की 19 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि की आठवीं क़िस्त के रूप में देश के किसानों के खाते में  देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इस राशि से देश भर के साढ़े नौ करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं। अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के पास करीब 1 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। इनमें से सिर्फ कोरोना काल में ही 60,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा पहुंचे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष  केन्द्र सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाती है। जो कि 2-2 हजार की तीन किश्तों में ट्रांसफर किये जाते हैं। इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा साल 2019 में की गई थी। शर्मा ने कहा कोरोना संकट के बीच देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त दी गयी है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News