नशे में टल्ली मिला हटली का थानेदार, SP ने किया Suspend

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 10:42 AM (IST)

मंडी : सरकाघाट उपमंडल में हटली का थानेदार नशे की हालत में ड्यूटी पर मिला, जिसे सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सरकाघाट के हटली थाना का प्रभारी ड्यूटी टाइम में शराब के नशे में उस समय धुत्त पाया गया जब शनिवार को डी.एस.पी. सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने हटली थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद नहीं है। पहले तो थाने में कार्यरत अन्य पुलिस कर्मी प्रभारी के किसी घटनाक्रम व मौके पर गए होने की बात कहकर डी.एस.पी. को गुमराह करते रहे परंतु जब अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया तो उन्होंने थाना प्रभारी के क्वार्टर में होने का राज उगल दिया। जब डी.एस.पी. ने क्वार्टर का निरीक्षण किया तो वहां थाना प्रभारी को नशे की हालत में पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News