खुद को IAS अधिकारी बता पुलिस पर झाड़ रहा था रौब, ऐसे खुली पोल

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 05:37 PM (IST)

ऊना(अमित) :  हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने एक युवक को नकली IAS ऑफिसर बताकर रौब झाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया है। बता दें आरोपी पुलिस के जवानों पर भी रौब दिखाकर दुर्व्यवहार कर रहा था, ऐसे ही जब यह ऊना में पंजाब बॉर्डर पर एक होमगार्ड और यातायात प्रभारी पर रौब जमा रहा था, तो शंका होने पर इस नकली आईएएस अधिकारी का पीछा किया और पकड़कर जांच की। जिसके बाद उसकी पहचान बिलासपुर के घुमारवीं के सारांश के रूप में हुई है।

दरअसल वीरवार को मैहतपुर में होमगार्ड दर्शन सिंह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक युवक आया और होमगार्ड जवान पर ड्यूटी सही तरीके से न करने का रौब जमाने लग पड़ा। होमगार्ड जवान ने तुरंत मामले की सूचना यातायात प्रभारी को मौका पर बुलाया और नकली IAS आफिसर यातायात प्रभारी निर्मल सिंह पर भी रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि मैं आपको कब से देख रहा हूं आप सही ढंग से डियृूटी नहीं कर रहे हैं। निर्मल सिंह ने जब युवक से आईकार्ड दिखाने को बोला तो युवक ने नहीं दिखाया और भागने लगा। कुछ दूरी पर ट्रैफिक इंचार्ज ने युवक को काबू कर लिया और पुलिस चौकी ले गए। वहीँ ऊना पुलिस ने जाली आईएएस ऑफिसर बताने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News