10th Result 2024: मैरिट में 10वां स्थान हासिल करने वाली दिव्यांशी का सपना है IAS अधिकारी बनना

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 07:22 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): मंगलवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में करसोग वैली हाई स्कूल की छात्रा दिव्यांशी ने 700 में से 690 अंक अर्जित कर प्रदेशभर में 10वां स्थान हासिल किया है। दिव्यांशी का परिवार उत्तर प्रदेश से सम्बन्ध रखता है जोकि पिछले लगभग 20 वर्षों से करसोग में अपना व्यवसाय करता है। दिव्यांशी ने बताया कि वह प्रतिदिन 3 से 4 घंटों तक पढ़ाई के लिए समय देती है, जिसके चलते वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है। उसने बताया कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनाना चाहती है। दिव्यांशी अपने पिता जगदीश गुप्ता को आदर्श मानती है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर उसे अच्छी शिक्षा प्रदान की। दिव्यांशी की 2 बड़ी बहनें व 2 भाई हैं। वहीं दिव्यांशी की सफलता पर स्कूल के प्रिंसीपल ने कहा कि दिव्यांशी की सफलता से स्कूल के अन्य बच्चों को प्रेरणा मिली है। इस सफलता पर पूरे स्कूल ने दिव्यांशी को शुभकामनाएं दी हैं। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News